India and West Indies lock horns in the second ODI the serie in Vizag on Wednesday. With series on the line for India, the home team will have everything to play for as a defeat here will mean that they will lose the ODI series. Cricket will witness no unwanted intervention in Vishakapatnam as there no chance of rain playing spoilsport on Wednesday. From evening to the night time, the weather is only expected to remain partly cloudy as per Accuweather.
पहले वन-डे में आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करनी है तो किसी भी हाल में विशाखापट्नम में जीत हासिल करनी होगी. मौसम के मिजाज की बात करें तो बारिश की कोई आशंका नहीं है. ठंड की वजह से बादल छाए रह सकते हैं. चूँकि, स्टेडियम समंदर से सटा हुआ है इसलिए हल्की-हल्की हवाएं चलती रहेगी। ऐसे में तेज गेंदबाजों को शुरूआती ओवरों में स्विंग में मदद मिल सकती है. लेकिन, बारिश के इस मैच में दखलअंदाजी देने की भी आशंका नहीं है.