पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

DainikBhaskar 2019-12-17

Views 538

पुणे. नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम को प्रसिद्ध फर्ग्यूसन कॉलेज में भी छात्रों के एक वर्ग ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की और कानून को वापस लेने के नारे लगाए गए। 





फर्ग्यूसन कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ रैली निकाली और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। कॉलेज के एक छात्र संतोष रासवे ने बताया कि उन्होंने पुणे पुलिस से कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करने और हस्ताक्षर अभियान चलाने को लेकर पहले भी अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘ हमने इसके बाद दोबारा पुलिस से मंगलवार को सुबह प्रदर्शन आयोजित करने देने की अनुमति मांगी लेकिन आज भी उन्होंने अनुमति देने से इनकार कर दिया।’’ 





रावे ने बताया कि अनुमति से इंकार किए जाने के बाद छात्रों ने कॉलेज के भीतर ही ‘शांतिपूर्ण’ तरीके से रैली निकाली और संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। 



टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस), मुंबई विश्वविद्यालय, औरंगाबाद में बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया था कि डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS