LNCT ग्रुप 25 वर्षों से भी शिक्षा , स्वास्थ्य और मैनेजमेंट कीफ़ील्ड में देश विदेश कोWorld renowned इंजीनियर, डॉक्टर, मैनेजमेंट एक्सपर्ट जैसे कई प्रतिभावान प्रोफेशनल्स का प्रोत्साहन और निर्देशन करते आ रहे हैं। LNCT के चांसलर और संस्थापक श्री जय नारायण चौकसे जी हैं। जबलपुर से ग्रेजुएट होने के बाद सन 1994 LNCT अर्थात लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नॉलॉजी की नींव रखी।
50 एकड़में फैला LNCT का कैंपस अकेडमिक रिसर्च सेंटर, लेक्चर हॉल, इलेक्ट्रॉनिक लैब जैसी कई नायाब और बेहतर सुविधाओं से लैस है। स्टूडेंट्स की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यहाँ छात्रों को वाईफाई, डिजिटल इंटरनल लैब्स, सेंट्रल वर्कशॉप, औडिटोरियम की सुविधा उपलब्ध है जिसे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।आइये इस विडियो के माध्यम से जानेंइस संस्थान के बारे में ।