देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। वहीं अब यह प्रदर्शन जिस ओर जा रहा है, उसे देखते हुए कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को भी प्रदर्शन जारी रहा, लेकिन शाम 4 बजे के करीब अचानक ही इलाके में हिंसा भड़क गई। हम यहां आपको सिर्फ वहीं तस्वीरें दिखा रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर रविवार दोपहर स ेचल रही हैं। ना तो इन तस्वीरों को दिखाकर हम किसी का पक्ष ले रहे हैं और ना ही किसी को दोषी ठहरा रहे हैं। दोषी कौन हैं, ये तस्वीरें देखकर आप ही तय कीजिएगा।