jodhpur-young-man-cheated-by-facebook-friend
जोधपुर। फेसबुक पर अनजान लड़कियों से बातचीत करने पर राजस्थान के जोधपुर के एक युवक के साथ तीन लाख रुपए का धोखा हो गया। युवक उस लड़की को अपनी ड्रीम मान चुका था। उसे रोजाना कई घंटे तक चैट करता और उससे मिलने के ख्वाब देखने लगा था। इस बीच उसने तीन लाख रुपए की ठगी कर डाली। फिर पता चला कि वह कोई संजना नाम की लड़की नहीं बल्कि सिद्धार्थ नाम का लड़का था। ठगी का शिकार हुए युवक की शिकायत पर जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना ने आरोपी युवक सिद्धार्थ को रविवार को किया है।