The police have released 50 students detained during protests at Delhi's Jamia Millia Islamia University over the Citizenship Amendment Act. At the same time, all the metro stations closed on Sunday have been opened, although all government and private schools in this area have been closed today.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्रों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। वहीं रविवार को बंद किए गए सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं हालांकि इस इलाके के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रखे गए हैं।।बता दें कि रविवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान आगजनी, तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया था..जिसके बाद छात्रों ने phq के बाहर इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया...सोमवार सुबह तड़के साढ़े चार बजे सभी छात्रों को रिहा किए जाने के बाद छात्रों ने अपना धरना खत्म किया।
#CitizenActProtest #JamiaMilia #Jamia