#Maharashtra: #BJP महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में सफल होकर भी असफल हो गई और अब पार्टी के भीतर भी नाराज नेताओं की लगता है झड़ी सी लग गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है लेकिन उनके बाद #PankajaMunde की नाराजगी ने महाराष्ट्र बीजेपी के हाथ पांव फुला दिए हैं.