There has been an uproar after the Fadnavis government out of power in Maharashtra. Now the party's veteran leader Pankaja Munde has questioned the BJP's leadership. Pankaja Munde has called a meeting of supporters on the anniversary of Father Gopinath Munde on December 12. Pankaja says that in the changing political environment, there is a need to recognize the real strength.
महाराष्ट्र में बीजेपी की फडणवीस सरकार के सत्ता से बाहर जाते ही घमासान मच गया है। अब पार्टी की दिग्गज नेता पंकजा मुंडे ने बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है। पंकजा मुंडे ने पिता गोपीनाथ मुंडे की बरसी पर 12 दिसंबर को समर्थकों की बैठक बुलाई है। उनका कहना है कि बदलते सियासी माहौल में अपनी ताकत को पहचानने की जरुरत है।