The four men convicted in the Nirbhaya case torture and death of a young medical student in Delhi in 2012 will be hanged soon, indicate preparations at Tihar Jail in Delhi. Legal options still available to the convicts, however, may stall the process.During hanging why Jallad and Jailer talk in gestures ?, Watch video.
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी की सजा बेहद नजदीक लग रही है. चारों दोषी सिर्फ कानूनी पहलुओं का सहारा लेकर सजा को टालने की कोशिशों में जुटे हैं. लेकिन, इस दौरान एक बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने आई है कि फांसी को तामील किए जाते वक्त वहां मौजूद सारे लोग पूरी तरह से शांति बनाए रखते हैं. कोई किसी से जरा भी बात नहीं करता. वीडियो में जानें क्या है वजह ?
#NirbhayaCase #TiharJail #Jallad