शाहजहांपुर के चिन्मयानंद केस में गिरफ्तार छात्रा रिहा हो गयी है। छात्रा की गिरफ्तारी 25 सितंबर को उसके घर से की गई थी। इसके बाद अभी 1 सप्ताह पूर्व हाईकोर्ट से छात्रा की जमानत मंजूर हुई। जेल से छात्रा के रिहा होने के बाद मीडिया ने सवाल किए लेकिन छात्रा ने उसके जवाब नहीं दिए। छात्रा के पिता ने कहा जब तक ताकत है तब तक लड़ते रहेंगे, बाकी कोर्ट पर भरोसा है। चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में छात्रा जेल में बंद थी।