The Bangladeshi terror organisations are threatening a "long march to Ayodhya to save the Babri Masjid" in protest against the Supreme Court verdict, causing concern in India. Hefazat-e-Islam's demonstration against the Ayodhya judgement at the Baitul Mukarram Mosque in Central Dhaka after Friday prayers last month led by Nur Hossain Kashmeri.
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन का मालिकाना हक रामलला विराजमान को दिया था। पांच जजों की बेंच ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बांग्लादेश के आतंकी संगठन ने अयोध्या मार्च की धमकी दी है। बांग्लादेश के आतंकी संगठन सेंट्रल ढाका में हिफाजत-ए-इस्लाम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है.
#Bangladesh #HefazateIslam #AyodhyaVerdict