On the occasion of the anniversary of the demolition of the disputed structure. Especially on the one side of the Meerut Collectorate, people of Muslim sect were seen protesting on this occasion and on the other hand, the Hindu organization celebrated it as Vijay Diwas.
मेरठ। अयोध्या विवादित ढांचे के ध्वस्तीकरण की बरसी के मौके पर आज मेरठ छावनी में तब्दील हो गया। खासकर मेरठ कलेक्ट्रेट के एक तरफ मुस्लिम संप्रदाय के लोग इस मौके पर विरोध जताते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ हिंदू वादी संगठन इसे विजय दिवस के रूप में मनाते हुए नजर आए। इस दौरान शिव सेना की महिला समर्थक बकायदा हाथों में फरसा, तलवार लेकर कानून का मखौल उड़ाते हुए नजर आए। .
विवादित ढांचा ध्वस्तीकरण की बरसी के मौके पर आज पुलिस प्रशासन की तरफ से खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बल के साथ-साथ आरएएफ, आरआरएफ, पीएसी को क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस मौके पर एआईएमआई(एम) के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया।