India vs West Indies, 2nd T20I Match Highlights: Lendl Simmons shines in Windies Win| वनइंडिया हिंदी

Views 10.7K

Lendl Simmons scored an unbeaten half-century and his opening partner Evin Lewis too continued his rich vein of form against India intact as West Indies hammered Team India by eight wickets in the second Twenty20 International here at the Greenfield Stadium on Sunday (December 8). Chasing a decent target of 171 in the stipulated 20 overs after their captain Kieron Pollard invited Indian captain Virat Kohli to bat first, West Indies openers Evin Lewis (40) and Simmons (67*) gave their team a brilliant start.

तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरा टी-20 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई में इस सीरीज का फैसला होगा. तिरुवनंतपुरम टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 170 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए भारत को 8 विकेट से मात दे दी.

#TeamIndia #ViratKohli #LendlSimmons #KieronPollard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS