Sourav Ganguly made a big statement on Team India's wicketkeeper Rishabh Pant. Ganguly broke silence on Rishabh pant and MS Dhoni's comparisons. Ganguly said, "MS Dhoni also, when he started, was not MS Dhoni. It took him 15 years to be MS Dhoni. It will take Rishabh Pant also close to 15 years to be even close to what MS Dhoni is today".
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी बात कही है. गांगुली ने कहा है कि ऋषभ पंत को धोनी जैसा बनने में 15 साल लग जाएंगे. गौरतलब है कि जब से ऋषभ पंत की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. उनकी तुलना हमेशा एमएस धोनी से होती रही है. आए दिन पंत फैंस की आलोचना का शिकार होते हैं. ऋषभ पंत की एक गलती पर स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाने लगते हैं. हालांकि, ये गलत है. मगर, फैंस को कौन रोक सकता है?
#MSDhoni #RishabhPant #SouravGanguly