इंदौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है, उन्होंने पी चिदंबरम पर की गई कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरा है और द्वेषपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने का आरोप लगाया है। आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देश के पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है। चिदम्बरम के जमानत पर छूटने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई पर सवालियां निशान लगाए है। दिग्विजय सिंह देश ने पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर की गई कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताया है। दिग्गी ने कहा कि पी चिदंबरम को बिना किसी अपराध और बिना किसी केस के 106 दिनों तक जेल में रखा गया है जो निंदनीय है।दरअसल दिग्विजय सिंह गुरुवार को देवास जिले के दौरे पर है, जिसके लिए दिग्विजय सिंह पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने यह बड़ा बयान दिया है।