A day after self-styled godman Swami Nithyananda claimed to have founded his own country, Indian cricketer Ravichandran Ashwin saw the funny side of the episode. R Ashwin tweeted and asked for a visa for that place. "What is the procedure to get visa?? Or is it on arrival?" Ashwin wrote in Tweet.
टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. हालाँकि, इस वजह से कई बारे वो विवाद में भी फंस चुके हैं. जबकि कई बार ट्वीट्स को लेकर भी रविचंद्रन अश्विन को आलोचना झेलनी पड़ी है. पिछले दिनों रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से हटकर एक अलग ही ट्वीट किया है. जो काफी मजेदार भी है. दरअसल, देश छोड़कर भागे रेप आरोपी बाबा नित्यानंद ने इक्वाडर स्थित एक आइलैंड पर कैलासा नाम का एक देश बना रहे हैं. खुद को भगवान कहने वाले बाबा नित्यानंद ने कैलासा को हिन्दू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है.
#Ashwin #Kailasa #Nithyananda