हनीट्रैप से जुड़े मामले में इंदौर हाईकोर्ट में लगी तीन अलग-अलग याचिकाओं के मामले कोर्ट का फैसला सुरक्षित है। दिग्विजय सिंह की याचिका पर फैसला देते हुए उनके द्वारा हाईकोर्ट की अभिरक्षा में जमा कराई गई हार्ड डिस्क SIT को सौंपी गयी है। जिसे एसआईटी की टीम द्वारा अन्य साक्ष्यों के साथ हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। शेष दोनों याचिकाओं पर फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। वहीं मीडिया ट्रायल को लेकर लगी हरभजन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है। यानी किसी भी तरह की खबर पर हाई कोर्ट द्वारा कोई रोक नहीं लगाई गई है।