Poor Utilisation of Nirbhaya Funds Shows Lack of Attention to Women Safety.. Modi government data shows that a number of states have not utilised the Nirbhaya Fund that is meant for the safety of women..
हैदराबाद में रेप केस और हत्या के मामले के बाद अब पूरे देश में महिलाओं की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर इंतजाम करने को लेकर बात हो रही है... जब इस बात की जिक्र हुई तो निर्भया केस के बाद केंद्र सरकार ने जो फंड जारी किए उसकी चर्चा भी हुई... इस फंड से राज्य सरकारों को बेटियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने थे, लेकिन तमाम राज्यों की सरकारें कान में तेल डालकर सोती रहीं, निर्भया फंड धूल फांकता रहा,
#NirbhayaFund #HyderabadDoctorCase #oneindiahindi