घर को मजबूत बनाने के लिए यदि आप अच्छे ब्रांडेड सीमेंट का उपयोग कर रहें तो जरा सावधान हो जाईए। कहीं ऐसा न हो कि खराब गुणवत्ता वाले सीमेंट से बना आपका सपनों का आशियाना भरभराकर गिर जाए। क्योकिं यूपी के उन्नाव में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां नगर पंचायत मोहान में खराब सीमेंट से बने दर्जनों घर गिर चुके हैं और पीड़ित लोग परेशान है। उन्होनें शिकायत उप जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी को की हैं, नकली सीमेंट बेचने को लेकर शिकायती पत्र भी दिया है लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है।