A security breach occurred at the residence of Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra. A week ago after unknown persons entered her residence, without prior appointment asking for selfies. A complaint was filed with CRPF, investigation is underway.
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की बात सामने आई है। घटना एक सप्ताह पहले की है, जिसका खुलासा दो दिसंबर को हुआ। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने ना सिर्फ बिना इजाजत के प्रियंका गांधी वाड्रा के घर में प्रवेश किया। उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की। मामले की जांच के लिए सीआरपीएफ से शिकायत की गई है।
#PriyankaGandhiVadra #SecurityBreach #HomeMinistry