BJP leader and former minister Pankaja Munde has removed BJP from her twitter profile. She may join Shiv Sena soon. She Earlier in a Facebook post wrote about a changed political scenario in Maharashtra. Looking at the changed political scenario in state, there is a need to think and decide the way ahead. I need time for some 8-10 days to communicate with myself. Pankaja Munde social media post on her future journey in view of changed political scenario in Maharashtra caused a flutter.
महाराष्ट्र में दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे क्या बीजेपी छोड़ने वाली हैं। महाराष्ट्र में इसको लेकर अटकलें तेज हैं। दरअसल इन अटकलों की शुरुआत खुद पंकजा ने ही की है। फेसबुक पोस्ट के बाद अब पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी का नाम हटा दिया है। इससे उनके अगले कदम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। शिवसेना ने भी ये कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया है कि कई नेता उसके संपर्क में हैं। हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने पंकजा मुंडे के पार्टी छोड़ने की खबरों को निराधार बताया है।
#PankajaMunde #ShivSena #Maharashtrapolitics