हनीट्रैप का कोई भी वीडियो वायरल होने पर होगी पुलिस कार्रवाई- एसएसपी

Bulletin 2019-12-02

Views 16

इंदौर में एक निजी मीडिया समूह के संचालक और अन्य लोगों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पहली बार एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कार्रवाई पूर्णता वैधानिक रूप से की गई है और पंचनामा बनाकर वीडियोग्राफी कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दरअसल हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने निजी मीडिया ग्रुप के प्रेस को भी सील कर दिया। साथ ही उनके घर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब किए हैं।पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह के वीडियो को वायरल करने वाले शख्स पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा कि अखबार मालिक जीतू सोनी के होटल माय होम के खिलाफ भी शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद की गई कार्रवाई के दौरान 69 महिला होटल में मिली है । महिलाओ के बयानों के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक जीतू सोनी और अमित सोनी के खिलाफ अवैध बार, अवैध होटल और महिलाओ के साथ गलत व्यवहारक के चलते ह्यूमन ट्रेफिकिंग के तहत करवाई की है ,वही आरोपी अमित सोनी और उनके पिता जीतू सोनी के खिलाफ एमआई जी थाने पर आईटी एक्ट के तहत, पलासिया थाने पर ह्यूमन ट्रेफिकिंग और तुकोगंज में होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी नही देने की धाराओं में कार्रवाई की गई है। साथ ही कनाड़िया में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।अमित सोनी को गिफ्तार किया जा चुका है जबकि जीतू सोनी फिलहाल फरार है। साफ है पुलिस ने इशारों इशारों में साफ कर दिया है कि हनीट्रैप से जुड़े मामले का कोई भी वीडियो अगर वायरल हुआ तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट में पुलिस कार्रवाई करेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS