UP: पूर्व विधायक ने हाइवे पर फरसे से काटा केक, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई, वीडियो वायरल

Bulletin 2020-06-08

Views 197

देश में कोरोना से बचाव के लिए हर कोई दूरी बनाने की अपील कर रहा हैं, लेकिन बुलंदशहर हाईवे पर जिस तरह से एक पूर्व विधायक ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ायी है, नियमों की अनदेखी की, यह प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहा है। उत्तर प्रदेश से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित हाईवे किनारे पर अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंस की अनदेखी करते नजर आ रहे है। हाइवे पर इस पूर्व विधायक ने फरसे से अपने एक समर्थक के जन्मदिन का केक काटा और और कार में खड़े होकर फैनस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। फरसे से केक काटते हुए, लोगों से बिना मास्क और शारीरीक दूरी की अवहेलना करते हुए और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुला उल्लंघन पूर्व विधायक का वीडियो वायरल हो रहे है। यह वीडियो बीते कल रविवार के बताये जा रहे है। नियमों की अनदेखी करने वाले इस पूर्व विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुड्डू ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां पहली बार नही उड़ायी है, इससे पहले उन्होंने अप्रैल में दो साधुओं की हत्या के बाद बुलंदशहर के अनूपनगर में 15-16 लोगों साथ सोशल डिस्टेंस तोड़ा था और उन आईपीसी की धारा 188, 126, 270 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था। अब देखना होगा कि पुलिस की कार्रवाई में नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर क्या कार्रवाई होती है। - रिपोर्टर हिमा अग्रवाल

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS