Australia charge towards a win over Pakistan with the visitors struggling at 39-3 in their second innings on day three after following-on in the day-night Test at the Adelaide Oval.After Mitchell Starc's six wickets gave Australia a 287-run first-innings lead in the second Test, rain interrupted play in the final session three times before being called off for the day.Starc earlier took 6-66 to help knock over Pakistan for 302 in its first innings, giving Tim Paine the chance to become the first Australian captain to enforce the follow-on in four years.
एडिलेड टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। बारिश से प्रभावित तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 39 रन बनाए। अशद शफीक 8 और शान मसूद 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पारी से हार टालने के लिए पाकिस्तानी टीम को अभी 248 रनों की और जरूरत है।फॉलोऑन से बचने के लिए जरूरी रन जुटाने में नाकाम रही पाकिस्तानी टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। इस बार भी उनकी शुरुआत खराब रही। इमाम अली खाता भी नहीं खोल पाए और अजहर अली 9 रन बनाकर आउट हुए।
#AUSvsPAK #2ndTest #MitchellStarc #Day3Highlights