हैदराबाद में 26 साल की महिला डॉक्टर से रेप और हत्या ने पूरे देश को दहला दिया. बावजूद इसके कुछ लोग बाज नहीं आए. एक बीजेपी एमएलए और पार्टी के कुछ समर्थकों ने इसे सियासी रंग देने की कोशिश की और ये सब तब हो रहा था जब महिला डॉक्टर का परिवार सदमे में था, सिसक रहा था.
#HyderabadCase #HyderabadRapeCase #Hyderabad