telangana-home-minister-says-it-is-unfortunate-that-she-called-her-sister-and-not-police
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटरनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या और लाश को जला देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस पूरी घटना को लेकर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का बेतुका बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने कहा कि अगर महिला डॉक्टर ने अपनी बहन की जगह पुलिस को फोन किया होता तो उसे बचाया जा सकता था। हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उनको सफाई देनी पड़ी।