घर लौट रही वेटरनरी डॉक्टर की हत्या, दुष्कर्म का संदेह

DainikBhaskar 2019-11-29

Views 75.2K

हैदराबाद के बाहरी इलाके में गुरुवार सुबह एक युवती का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। 26 वर्षीय मृतक की पहचान एक वेटरनरी डॉक्टर के तौर पर हुई है। शुरुआती जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आ रही है।

- घटना उस वक्त की है, जब युवती शम्शाबाद के हॉस्पिटल से अपने शादनगर स्थित अपने घर लौट रही थी। युवती हर दिन अपनी स्कूटी हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित टोंडुपल्ली टोल प्लाजा पर पार्क करती थी और वहां से कैब लेकर हॉस्पिटल पहुंचती थी। बुधवार रात जब युवती हॉस्पिटल से टोल प्लाजा पहुंची तो उसे अपनी स्कूटी पंक्चर मिली। इसके बाद वह अपनी बहन को फोन पर स्कूटी के पंक्चर हाेने की बात बताती है। साथ ही कहती है कि उसे काफी डर लग रहा है..आसपास काफी अजनबी लोग हैं जो उसे घूर रहे हैं। इस पर बहन उसे स्कूटी छोड़कर कैब से आने की सलाह देती है।

इस दौरान कुछ लोग युवती को मदद ऑफर करते हैं तो वह बहन से बाद में बात करने का कहकर फोन काट देती है। ये युवती की बहन से आखिरी बार बात थी, जिसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हाे जाता है। परिजन टोल प्लाजा पर युवती की खोजबीन करते हैं, लेकिन वह नहीं मिलती। वह पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा देते हैं। 

गुरुवार सुबह शादनगर के अंडरपास ब्रिज के नीचे युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस को मिले अधजले स्कार्फ और गोल्ड पेंडेंट से युवती की पहचान हो सकी। फिलहाल पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मृतक को न्याय दिलाने के लिए टि्वटर पर उसके नाम से जुड़े हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS