नगीने जड़े लाखों के रजत वस्त्रों से सुशोभित होंगे खजराना गणेश

Bulletin 2019-11-29

Views 13

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में खजराना स्थित गणेश मंदिर की मान्यता श्रद्धालुओं को यहां दर्शन करने आने को विवश कर देती है। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ देश भर के भक्त भी भगवान गणेश की शरण में पहुंचते हैं। भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। मंदिर में यूं तो हर वर्ष लाखों रुपए का दान श्रद्धालु चढ़ाते हैं, लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो भगवान के श्रृंगार के लिए दिल खोलकर खर्च करते हैं। इंदौर में भगवान गणेश के एक ऐसे ही भक्त इस बार भगवान गणेश के साथ मंदिर में विराजित उनके पूरे परिवार को चांदी के आभूषणों से सुसज्जित करने वाले हैं। दरअसल 30 नवंबर को खजराना गणेश मंदिर में शुभ लाभ प्रतिमा का तेरहवां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। खजराना गणेश मंदिर में होने वाले इस आयोजन में जहां मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा, वही भक्तों को स्वच्छता अभियान के साथ इन्दौर शहर को ट्रैफिक में नंबर 1 बनाने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। इस आयोजन में लंबोदर का परिवार चांदी के साथ डायमंड और नगीनों की पोषाखों में नजर आएगा। शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि डायमंड और नगीनों से बंगाली कारीगरों द्वारा रजत वस्त्रों पर 4 महीनों की मेहनत से आकर्षक नक्काशी की गई है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS