West Indies Announces squad for ODI and T20 Series against India, Pollard to lead|वनइंडिया हिंदी

Views 82

West Indies have announced the ODI and T20I squads for the India series in December. Kieron Pollard will lead the away side against Virat Kohli's Team India. The series will begin from December 6. The three-match T20I series will begin from December 6, followed by a three-match ODI series. Andre Russell continues to be out of international cricket with an injury.

भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है. धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को कप्तान बनाया गया है. पोलार्ड वनडे और टी-20 सीरीज में विंडीज टीम की अगुवाई करते दिखेंगे. वहीं, स्टार बल्लेबाज शाई होप को वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान घोषित किया गया है. जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी-20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होने वाली है. वहीं वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगी.

#KieronPollard #INDvsWI #TeamIndia #Windies

Share This Video


Download

  
Report form