शुक्रवार को कमांडो 3 रिलीज होने जा रही है, यह फिल्म इंदौरियों के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस फिल्म में शहर के बाल कलाकार अथर्व विश्वकर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और लंदन के यार्कशायर में हुई है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में विद्युत जामवाल, अदा शर्मा के साथ बाल कलाकार अथर्व भी नजर आने वाला है। 9 साल का अथर्व चौथी क्लास में पढ़ता है। वेब सीरीज ब्रीथ में आर महादेवन के साथ अभिनय कर चुका अथर्व टीवी सीरियल करने के बाद अब कमांडो 3 में नजर आने वाला है। अथर्व ने बताया कि अभिनय के साथ ताइक्वांडो और क्रिकेट उसके मुख्य शौक है। अभिनय के अनुभव को बताते हुए अथर्व ने कहा कि लंदन में बेहद कम तापमान पर जब शूटिंग हो रही थी, तब बहुत ज्यादा ठंड लगने के बावजूद सिर्फ कल्पना के जरिए उसने गर्मी को महसूस किया और अपने अभिनय पर खरा उतरा। वही विद्युत जामवाल को एक बेहतर अभिनेता बताते हुए अथर्व ने कहा कि ताइक्वांडो की कई स्टेप्स और टिप्स विद्युत जामवाल ने उसे बताई, यही नहीं अभिनेत्री अदा शर्मा ने उसके साथ हनुमान चालीसा का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। नन्हे अथर्व का सपना आर्मी में जाने का है। मिनी मुंबई से मायानगरी पहुंचने का सपना अथर्व के लिए भले ही आसान रहा हो, लेकिन उसके पेरेंट्स के लिए यह आसान नहीं रहा है।अथर्व की मम्मी रीना विश्वकर्मा ने बताया कि जामनगर जैसे छोटे से गांव से निकल कर उनकी फैमिली फिलहाल इंदौर में अपना गुजर बसर कर रही है, लेकिन अब बेटे के सपने को पूरा करने के लिए जल्द ही उनका परिवार माया नगरी में शिफ्ट होने वाला है, ताकि बेटे अथर्व के सपने को आसान बनाया जा सके और बार-बार सफर तय करने के बजाय उनका बेटा अपने अभिनय पर फोकस कर सकें।