miscreants-robbed-jeans-worth-eight-lakh-rupees-from-the-factory
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लूट की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां हथियार बंद बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक फैक्ट्री पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने यहां से रुपया पैसा नहीं, बल्कि लाखों रुपए कीमत की जींस लूट ली। पुलिस के मुताबिक लूटे गए माल की कीमत आठ लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। लूट की ये वारदात बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बागपत जिले के चमरावल रोड़ पर महिला थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक जींस बनाने वाली फैक्ट्री है। मंगलवार की देर रात आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद बदमाशों ने फैक्ट्री पर धावा बोल दिया और वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया। फिर बदमाशों ने वहां तैयार रखी 8 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत वाली जींस एक मिनी ट्रक में भर ली, जिसे वो अपने साथ लेकर आए थे। इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों से कोई रुपया पैसा भी नहीं मांगा। लिहाजा साफ था कि वे जींस लूटने के मकसद से ही वहां आए थे।