यूपी के मुज्जफरनगर में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आई है. वहीं एमपी के बैतूल में घर के सामने से बदमाश बाइक ले उड़े. दोनों वारदात CCTV कैमेर में कैद हो गई. लेकिन दोनों मामले में शातिर बदमाश अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है. पेट्रोल पंप पर हुई लाखों रुपए लूटकर बदमाश अकाउंटेंट को धमकी देकर फरार हो गए.
#MuzaffarnagarLootCase #BetulLootCase #CCTVFootage