अलीराजपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए चलाई जा रही मुहीम के तहत अब अलीराजपुर नगर पालिका ने भी अपनी कमर कस ली है। अलीराजपुर नगर पालिका परिषद ने शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए उन्हें कपडे से बने थैले भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एसपी विपुल श्रीवास्तव, विधायक मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पर्यावरण व मानवजीवन पर होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी दी, और इस मुहीम ने प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।