Senior BJP leader and Union Minister Giriraj Singh has described NRC as important for the country. Giriraj Singh in a tweet demanded to implement NRC across the country. He called the NRC the need of the country and said, NRC is the demand of India.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनआरसी को देश के जरुरी बताया है। गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट करके एनआरसी को पूरे देश में लागू करने की मांग की। उन्होंने एनआरसी को देश की जरुरत बताया। कहा कि एनआरसी हिन्दुस्तान की मांग है।
#NRC #GirirajSingh #OneNationOneLaw