Naseem, with only seven first class matches under his belt, is the youngest of three teenagers competing for a pace bowling slot in the opening match at the Gabba on Thursday.Naseem Shah has played just 7 first-class matches and bagged 27 wickets at an average of 16.66.Pakistan coach Misbah-ul-Haq believes Naseem could be the tour's surprise package but warned the 16-year-old not to get too carried away.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पिछले हफ्ते हुए अपनी मां के निधन के गम को भुलाकर उनका ख्वाब पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह सचिन तेंदुलकर की तरह 16 बरस की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लेंगे। तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर के निधन के बाद भी 1999 विश्व कप खेला था और टूर्नमेंट में लौटकर कीनिया के खिलाफ शतक जमाया था।
#NaseemShah #AUSvsPAK #NaseemShahMother