On the occasion of Eid, young Pakistani cricketer Nasim Shah has paid tribute to his mother's grave. Naseem has also shared this picture on Twitter. On this occasion, Nasim looked very emotional and shared the picture and wrote, On the first Eid without Ammi, I came to meet him. Nasim made a debut in international cricket by playing a Test match against Australia on November 4.
पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर नसीम शाह ईद के मौके पर अपनी अम्मी के कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. नसीम ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. इस मौके पर नसीम काफी इमोशनल नजर आए और तस्वीर शेयर कर लिखा, पहली ईद बिना अम्मी के, मैं उनसे मिलने आरामगह आया, आपको बता दें मां के गुजर जाने के बाद 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर नसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
#NaseemShah #NaseemShahMother #PakistaniCrickter