Maharashtra में Shiv sena, Congress और NCP के बीच बढ़े गठबंधन के आसार | वनइंडिया हिन्दी

Views 77

In Maharashtra, chances of alliance between Shiv Sena, Congress and NCP are increasing. This is proved by the way the proximity has increased between them in the election of Mayor. In fact, Congress and NCP did not field their candidates in Mumbai and Thane Municipal Corporation in the election of Mayor of Municipal Corporation. Due to which Shiv Sena candidates won unopposed in both the places.

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच गठबंधन के आसार बढ़ रहे हैं। मेयर के चुनाव में जिस तरह से इनके बीच नजदीकियों बढ़ी है उससे ये बात साबित होती है। दरअसल महानगरपालिका के मेयर के चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने मुम्बई और ठाणे महानगरपालिका में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे। जिसकी वजह से शिवसेना के प्रत्याशी दोनों जगह निर्विरोध जीत गए। शिवसेना से वर्ली के गांधीनगर इलाके की पार्षद किशोरी पेडनेकर एशिया के सबसे अमीर मुम्बई महानगरपालिका की अगली मेयर बन गई हैं। बीएमसी में महापौर के चयन के लिए सोमवार के दिन नामांकन करना था।

#Maharashtra #shivsena #NCP #Congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS