DDCA ombudsman Justice (Retd) Badar Durrez Ahmed on Sunday ordered senior journalist Rajat Sharma to continue in his role as president while stopping suspended general secretary Vinod Tihara's reinstatement.Sharma had resigned yesterday from his post.The Ombudsman has also in his directive stated that due procedure was not followed while passing a resolution.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) लोकपाल न्यायमूर्ति (रिटायर) बदर दुर्रेज अहमद ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के इस्तीफे को होल्ड पर रख दिया है और आदेश दिया है कि वह डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका जारी रखें।बता दें कि डीसीसीए ने शनिवार एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि रजत शर्मा ने डीडीसीए के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को एपेक्स काउंसिल को भेज दिया गया है।
#RajatSharma #DDCA #RajatSharmaresignation