Rajat Sharma on Saturday said the Delhi & Districts Cricket Association remains a hotbed of petty corruption and through his resignation from the post of president, he wanted to send out a strong warning to the stakeholders.The senior journalist, who was elected as DDCA president in July last year, said he tried his best to run the controversy-ridden association in a transparent manner.
रजत शर्मा ने शनिवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद उम्मीद जतायी कि इस कदम से संघ के हितधारकों को चेतावनी मिलेगी। रजत शर्मा पिछले साल जुलाई में डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे।उन्होंने कहा कि उन्होंने इस विवादित संघ को पारदर्शी तरीके से चलाने की पूरी कोशिश की। इंडिया टी.वी. के चेयरमैन रजत शर्मा ने कहा, मैं इस इस्तीफे से डीडीसीए के असली चेहरे को उजागर करना चाहता था। आज भी डीडीसीए में ऐसे लोग जुड़े हैं जिनकी दिलचस्पी अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले अनुबंध और निविदाओं को हासिल करने में रहती है। वे खिलाड़ियों के चयन में भी दखलअंदाजी करते हैं।
#RajatSharma #DDCA #DDCAPresident