हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब सरकार की तरफ से आश्वासन मिला है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक हाई पावर कमेटी तैयार की है. जो छात्रों से बातचीत कर इस मसले को सुलझाने की कोशिश करेगी. बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ ने संसद तक एक मार्च बुलाया है, जिसमें कुछ अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी बुलाया गया.