delhi-jnu-students-parliament-march-fee-hike-protest
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में आज का दिन (सोमवार) को हंगामेदार होने वाला है। नए हॉस्टल मैनुअल और शुल्क वृद्धि को लेकर जेएनयू और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र संसद तक मार्च निकालने वाले हैं। पुलिस ने छात्रों को रोकने की तैयार कर ली है। छात्रों को मार्च की इजाजत नहीं दी गई है।
जेएनयू के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने 9 कंपनी फोर्स तैनात की है, जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है। करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें दिल्ली पुलिस भी शामिल है। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र भी आज से शुरू होगा।