Muslim parties to file review petition against Ayodhya verdict.. AIMPLB will be filing a review petition against the Supreme Court verdict on the Ayodhya dispute.
लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच AIMPLB की आज लंबी बैठक हुई. बैठक के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने कहा है कि अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ वो पुनर्विचार याचिका करेगा. इसके अलावा AIMPLB ने कहा कि उसे मस्जिद के बदले दूसरी जगह पर दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन मंजूर नहीं है.
#AIMPLB #Ayodhyadispute #reviewpetition #oneindiahindi