महिला से पुलिसकर्मियों की बदसलूकी का सच

DainikBhaskar 2019-11-16

Views 2.1K

पिछले दो महीनों से सोशल मीडिया पर एक कपल का पुलिस के साथ झड़प वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी महिला को धक्का देते भी नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस का कपल से विवाद चालान के चलते हुआ। एक फेसबुक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'चालान महंगा करके सरकार ने पुलिस को गुंडा बना दिया है। एक मासूम बच्चे के सामने उसके पिता को मारते हैं, इस मैसेज को थोड़ा अन्य ग्रुपों में भेजना चाहिए जिससे प्रशासन जागे।'इस वीडियो 2 लाख 40 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है और 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

- वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें पुलिस वाहन पर गाजियाबाद लिखा नजर आया। इसके बाद हमने 'महिला से बदसलूकी गाजियाबाद' लिखकर सर्च किया तो पता चला कि हमें वही वीडियो मिल गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

- अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स द्वारा इस घटना का कवरेज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि यह घटना गाजियाबाद के तुराबनगर जिले में 16 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ के दिन हुई थी।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में मेहंदी लगवाने गई थी। इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी वहां से गुजरी और पुलिस ने सड़क किनारे के दुकानदारों को देर रात तक दुकान खोलने पर फटकार लगाई।

- पुलिस ने महिला के पति को भी टोका, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दरोगा और महिला के पति के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान दरोगा रणवीर सिंह ने महिला के साथ बदसलूकी और हाथापाई की। दरोगा ने दूसरी महिला को घटना का वीडियो बनाने से भी रोकने की कोशिश की।

- सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों तक मामला पहुंच और जांच के बाद दरोगा रणवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का यह दावा झूठा है कि पुलिस और महिला की झड़प चालान को लेकर हुई थी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS