पुलिसकर्मियों द्वारा महिला की पिटाई की खबर का सच

DainikBhaskar 2019-10-10

Views 856

सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स, महिला को बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रहा है। यह सब एक पुलिसकर्मी के सामने हो रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह सब पुलिस स्टेशन के नजदीक ही हुआ और महिला को मारने वाला शख्स भी पुलिसकर्मी ही है।

- 45 सेकंड का ये वीडियो इन दिनों फेसबुक, ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स लिख रहे हैं कि पुलिस चौकी में महिला को बेल्ट से पीट रहा है पुलिसवाला। जबकि महिला को पुरुष पुलिसवाले हाथ भी नहीं लगा सकते।

जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने वीडियो से जुड़े कीवर्ड सर्च किए तो पता चला कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2018 का है। यह हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ा मामला था।

- मई 2019 में इस क्लिप के वायरल होने के बाद दो हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था और तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स को निलंबित कर दिया गया था।

- एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अक्टूबर 2018 की थी, लेकिन महिला द्वारा इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई थी। इस खबर को बाकी मीडिया संस्थानों ने भी कवर किया था।

- घटना एक पार्क की है। इंडियन एक्सप्रेस ने फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ के हवाले से लिखा था कि, आदर्शनगर पुलिस को पार्क में एक महिला और पुरुष के आपस में कुछ गलत करने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुरुष भाग निकला। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ बदसलूकी की।

- एडिशनल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवदीप विर्क ने भी 27 मई 2019 को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी थी। हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो सही है, लेकिन मामला अभी का नहीं बल्कि पुराना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS