Ishant Sharma clean bowled Shadman Islam. Shadman Islam departed for 6 runs. It was pitched outside off and jagged back in sharply, Shadman didn't do a lot wrong actually, he did play for the swing, but was a tad late in getting his bat down. The ball zipped through the gap and hit the top of middle - bowling at its absolute best by the Indian new-ball bowlers.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहर दूसरी पारी में भी जारी है. ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के बल्लेबाज शादमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. बांग्लादेश की दूसरी पारी के सातवें ओवर में ही शादमान इस्लाम 6 रन बनाकर आउट हो गये. ईशांत शर्मा की एक इनस्विंगर पर शादमान इस्लाम बोल हो गये. ये गेंद आउटसाइड ऑफ़ स्टंप के बाहर टप्पा खायी थी. और गेंद तेज गति से अंदर आई. डिफेंड करने में शादमान इस्लाम लेट हो गये. तब तक गिल्लियां बिखर चुकी थी. 16 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा. इससे पहले उमेश यादव ने छठें ओवर में ही इमरुल कईस को बोल्ड किया था.
#INDvsBAN #Indore #IshantSharma #ShadmanIslam