Siddhesh Lad, who was with Mumbai Indians from 2015, will turn out for Kolkata Knight Riders in the upcoming season of the IPL (IPL 2020) following a successful trade by Mumbai Indians. Lad, who was with Mumbai Indians since 2015, played his first IPL game last season when he was included in the playing XI as captain Rohit Sharma was ruled out of the game against Kings XI Punjab owing to an injury.
आईपीएल 2020 का ट्रांसफर विंडो बंद हो चुका है. 14 नवंबर को ट्रांसफर विंडो का आखिरी दिन था. जबकि 15 नवंबर को सभी टीमों को अपने रिलीज किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी थी. इसी दौरान एक बड़ी खबर मुंबई इंडियंस की तरफ से निकलकर सामने आई है. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सिद्देश लाढ अब कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. आपको बता दें, पिछले पांच सालों से सिद्धेश लाढ मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे. मगर, उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला. पिछले ही सीजन सिद्धेश लाढ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था. और उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था.
#SiddheshLad #KKR #MumbaiIndians