Mumbai Indians thrashed Kolkata Knight Riders by 102 runs at Eden Garden on Thursday. Mumbai Indians has Stepped up towards Play-off and their hope is still Alive. However, KKR's Loss may lead exit of two times champions from the IPL 2018. Dinesh Karthik took many wrong decision in the match. That's why, Anything didn't went right in the favour of KKR. You must know the five Reasons of KKR loss.
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 102 रनों से रौंद डाला. 210 रनों का बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 108 रन पर ही सिमट गयी. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने बहुत से फैसले गलत लिए. और जो सही लिए वो भी गलत साबित हुआ. इसी हार के साथ केकेआर की टीम अब बीच मझदार में फंस चुकी है. मुंबई और कोलकाता दोनों के 10 अंक है. लेकिन, मुंबई की टीम रनरेट के मामले में उनसे आगे है. टीम के किसी भी बल्लेबाज में स्थिरता नहीं दिखी. आइये जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के पांच कारण