देश के दिल में एयर इमरजेंसी

DainikBhaskar 2019-11-14

Views 1



दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो गया है। गुरुवार को सुबह से ही पूरी राजधानी धुंध की चादर में लिपटी रही। राज्य की हवा और जहरीली हो गई। दिल्ली के सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) का स्तर 500 के पार पहुंच गया। देश के 107 सेंटरों में से 13 पर एक्यूआई सीवियर की कैटेगरी में रही। इसमें से 12 सेंटर एनसीआर के रहे। 13वां सेंटर हरियाणा का फतेहाबाद है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 463 दर्ज हुआ। यह बुधवार से 7 प्वाइंट ज्यादा है। एनसीआर के नोएडा में 486, ग्रेटर नोएडा में 467, फरीदाबाद में 437, गाजियाबाद में 486 और गुरुग्राम में 412 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS