लातूर. महाराष्ट्र के लातूर में एक सभा के दौरान अभिनेता रितेश देशमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '56 इंच की छाती' वाले बयान को लेकर व्यंग किया हैं। उन्होंने कहा कि देश चलाने के लिए 56 इंच की छाती नहीं अच्छा दिल होना चाहिए।
गोदरेज के डिब्बे जैसी होती है 56 इंच की छाती
इसके अलावा रितेश देशमुख ने ये भी कहा कि आज आपके जेब में जो मोबाइल है वो कांग्रेस की देन है, कंप्यूटर आपको कांग्रेस ने दिया है।आपको जो आजादी मिली है वो कांग्रेस की वजह से मिली है। एक देश चलाने के लिए 56 इंच की छाती नहीं चाहिए, मुझे हैरानी होती है कि 56 इंच की छाती कितनी बड़ी होती है, जो शायद गोदरेज के किसी डिब्बे जैसी होती होगी।