eight-devotees-killed-in-jeep-mini-bus-accident-at-sikar-rajasthan
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप और मिनी बस की भिड़ंत में आठ लोगों की हो गई। हादसा बुधवार देर शाम को सीकर जिले में रींगस खाटू मार्ग पर संतोषपुरा व चौमूं पुरोहितान गांव के हुआ।